कांग्रेस समेत विपक्ष पर बरसे अमित शाह, कहा- 'उनका दोहरा चरित्र जनता भली-भांति समझ चुकी है'

कांग्रेस समेत विपक्ष पर बरसे अमित शाह, कहा- 'उनका दोहरा चरित्र जनता भली-भांति समझ चुकी है'

नई दिल्ली, 20 अगस्त (आईएएनएस)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को लोकसभा में 130वें संविधान संशोधन विधेयक समेत तीन अहम विधेयक पेश किए। विपक्षी दलों के सांसदों ने इन बिलों को लेकर सदन में जमकर हंगामा किया है। हालांकि, तीनों विधेयकों को जेपीसी के लिए भेज दिया गया है।

कांग्रेस समेत विपक्ष पर बरसे अमित शाह, कहा- 'उनका दोहरा चरित्र जनता भली-भांति समझ चुकी है'

August 20, 2025 6:55 PM

नई दिल्ली, 20 अगस्त (आईएएनएस)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को लोकसभा में 130वें संविधान संशोधन विधेयक समेत तीन अहम विधेयक पेश किए। विपक्षी दलों के सांसदों ने इन बिलों को लेकर सदन में जमकर हंगामा किया है। हालांकि, तीनों विधेयकों को जेपीसी के लिए भेज दिया गया है।

‘कंचना 4’ में नोरा फतेही की एंट्री, बोलीं- ‘तमिल डेब्यू के लिए परफेक्ट फिल्म’

August 20, 2025 6:41 PM

मुंबई, 20 अगस्त (आईएएनएस)। एक्ट्रेस नोरा फतेही लोकप्रिय तमिल हॉरर-कॉमेडी फ्रेंचाइजी ‘कंचना’ के चौथे भाग ‘कंचना 4’ के साथ तमिल सिनेमा में कदम रखने जा रही हैं। इस मोस्टअवेटेड फिल्म में नोरा मुख्य भूमिका निभाएंगी।

  • बंगाल में लोकतंत्र खत्म हो रहा है, वह तो 'गुंडा स्टेट' बन चुका है : विवेक अग्निहोत्री

    August 20, 2025 6:23 PM

    मुंबई, 20 अगस्त (आईएएनएस)। फिल्म निर्माता और निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' को लेकर चर्चा में हैं। यह फिल्म रिलीज से पहले ही विवादों में घिर चुकी है। इसको लेकर विवेक अग्निहोत्री के खिलाफ एफआईआर भी की गई है। इस बीच निर्देशक ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखा प्रहार किया और कहा कि बंगाल अब 'गुंडा स्टेट' बन चुका है।

  • सनी हिंदुजा ने दिखाई ‘सारे जहां से अच्छा’ के मुर्तजा की झलक, लुक्स को बताया ‘किलर’

    August 20, 2025 5:43 PM

    मुंबई, 20 अगस्त (आईएएनएस)। अभिनेता सनी हिंदुजा की हाल ही में रिलीज हुई नेटफ्लिक्स वेब सीरीज ‘सारे जहां से अच्छा: द साइलेंट गार्डियन्स’ दर्शकों के बीच खूब चर्चा बटोर रही है। इस सीरीज में सनी ने 'मुर्तजा मलिक' नामक किरदार निभाया है, जो एक आईएसआई (पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी) ऑफिसर है।

  • विवेक रंजन ने 'द बंगाल फाइल्स' के तीन दमदार डायलॉग किए शेयर, बताया- 'हमेशा रहेंगी याद'

    August 20, 2025 5:39 PM

    मुंबई, 20 अगस्त (आईएएनएस)। फिल्म निर्माता-निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री की अपकमिंग फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स : राइट टू लाइफ’ 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है। 1946 के डायरेक्ट एक्शन डे और नोआखाली दंगों पर आधारित फिल्म के तीन दमदार डायलॉग को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए निर्माता ने बताया कि देश को यह लाइन्स हमेशा याद रहेंगी।

August 18, 2025 11:46 PM

गोपाल मुखर्जी के पोते शांतनु मुखर्जी ने विवेक रंजन अग्निहोत्री पर साधा निशाना

कोलकाता, पश्चिम बंगाल: गोपाल मुखर्जी के पोते शांतनु मुखर्जी ने फिल्म निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। उनका आरोप है कि फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' में उनके दादा की पहचान को गलत तरीके से पेश किया गया है। उन्होंने कहा विवेक रंजन अग्निहोत्री गोपाल मुखर्जी को कसाई कैसे कह सकते हैं? उन्हें यह जानकारी कहां से मिली? क्या वे उनकी पृष्ठभूमि जानते हैं? 

महिला डीपीएल : श्वेता सहरावत ने खेली कप्तानी पारी, साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स ने जीता मुकाबला

August 19, 2025 8:54 PM

नई दिल्ली, 19 अगस्त (आईएएनएस)। साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स ने विमेंस दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 (डब्ल्यूडीपीएल) के तीसरे मुकाबले को अपने नाम किया। अरुण जेटली स्टेडियम में मंगलवार को खेले गए मुकाबले में इस टीम ने ईस्ट दिल्ली राइडर्स को 15 रन से शिकस्त दी।